बिजनौर न्यूज़: मदरसे में छेड़छाड़- मासूम छात्रा को बनाया हवस का शिकार, वीडियो वायरल।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ/बिजनौर
बिजनौर। मदरसे की आड़ में छात्रावास रह रही भोली भाली मासूम छात्रा को हवस का शिकार बनाया जा रहा था इस पूरे कांड का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़िता किशोरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ ।वायरल वीडियो में मदरसे के छात्रावास में रह रही छात्रा ने मदरसे के संचालक मौलवी के बेटे पर जबरन छेड़खानी करने इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। फिलहाल मदरसे के संचालक व आरोपी बेटा फरार है ।पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ये है बिजनौर से सटे गांव बुरहानुद्दीनपुर में मौजूद मदरसा जामियातुल बनात जो पिछले 2005 से बख़ूबी चल रहा है। मदरसा चर्चा में उसे वक्त आया जब मदरसे के छात्रावास में कई साल से रह रही 14 साल की नाबालिक छात्रा मदरसे में रहकर ही अरबी मौलवीयत के कोर्स की पढ़ाई कर रही थी मासूम छात्र तकरीबन साल 2019 में मदरसे में अरबी कोर्स की पढ़ाई कर रही थी। हालांकि पीड़ित छात्रा की पढ़ाई के चार साल भी पूरे हो गए थे। पीढ़ी छात्रा ने वायरल वीडियो में आरोप लगाया है कि मदरसे के संचालक मौलवी शाहनवाज के बेटे हसन उर्फ कल्लू ने रात के वक्त में मेरा हाथ पकड़ कर मेरे साथ गलत इरादे से बिस्तर पर लिटा लिया था।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल के इस मौहल्ले में ठाकुर परिवार नही मानता तीज़ का त्यौहार।
हालांकि हादसे के वक्त पीड़िता छात्र बीमार भी थी लेकिन जालिम मौलवी के बेटे जल्लाद का जरा भी दिल नहीं पसीजा बल्कि उसके जिस्म में जबरन कोई इंजेक्शन भी लगाया उसके बाद हसन उर्फ कल्लू ने बुरी नियत से नाबालिक छात्रा के साथ जबरन दबोच कर नोचने की कोशिश की गई। फिलहाल इस मदरसे के छात्रावास में रह रही 200 छात्राओं के परिजन मदरसे से अपनी बच्ची को अपने घर ले जाने लगे हैं ।मदरसे के टीचर का कहना है कि मदरसे को बदनाम करने की नीयत से बेफिजूल मामले को उछाला जा रहा है पूरा प्रकरण फर्जी है। पीड़ित नाबालिक छात्रा मदरसा छोड़कर चली गई है अभी तक पुलिस को परिजनों व पीड़ित की तरफ से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है जिसकी वजह से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है आरोपी हसन के खिलाफ कोई केस दर्ज भी नहीं हुआ है।
What's Your Reaction?