हरदोई न्यूज़: वन स्टॉप सेंटर द्वारा किया गया लोगों को जागरूक।
हरदोई। विगत दिवस जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर आज सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय मातृत्व लाभ योजना सप्ताह के थीम के अंतर्गत बालक, बालिकाओं और वन स्टॉप सेंटर द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को विस्तार से बताया गया।
साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई दर्दनाक हादसा- प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलटी, चार लोगों की मौत।
साथ ही उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने, के लिए सभी को जागरूक किया गया।
What's Your Reaction?