Delhi News: बिजेपी की विधायक दल की बैठक आज, दिल्ली को मिलेगा नया सीएम।
दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) में बीजेपी (BJP) ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ली। जिसको लेकर ...
दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) में बीजेपी (BJP) ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ली। जिसको लेकर भाजपा के द्वारा विधायकों के साथ एक बैठक आज की जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर मोहर लगेगी।
- 27 साल बाद भाजपा ने की वापसी
दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता पर वापसी की है। यहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभाओं को संबोधित किया और जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने का काम किया। 8 फरवरी को आए परिणामों में बीजेपी ने राजधानी दिल्ली में 10 सालों से सत्ता पर राज करने वाली आम आदमी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। यहां हुए चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 42 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई तो वही आम आदमी पार्टी के खाते में सिर्फ 22 सीटें आई। जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी के सामने हार गए।
Also Read- Maharashtra News: महाकुंभ को लेकर संजय राउत के भाई ने दिया विवादित बयान, कार्यवाही की उठी मांग।
- 18 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली है लेकिन अभी तक यह फाइनल नहीं हो पाया कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा। लेकिन इस पर मोहर 17 फरवरी यानी कि आज लगने वाली है। दोपहर 3:00 बजे बीजेपी की सर्वदलीय बैठक होगी जिसमें यह फाइनल होगा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा। क्योंकि 18 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होना है। बीजेपी के चुनावी फैसला हमेशा से चौंका देने वाले जरूर होते हैं। हरियाणा में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से अपनी सरकार बना ली तो वही महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ भाजपा ने अपनी सरकार बनाई।
What's Your Reaction?