Deoband : देवबंद में शांति समिति की बैठक, ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने और जन सहयोग की अपील

थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश न फैलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या या सूचना

Sep 26, 2025 - 01:08
 0  25
Deoband : देवबंद में शांति समिति की बैठक, ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने और जन सहयोग की अपील
देवबंद में शांति समिति की बैठक, ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने और जन सहयोग की अपील

देवबंद। ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने के उद्देश्य से मधुर मिलन बैंकट हॉल में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। सीओ अभितेश सिंह ने आम जनता से सहयोग की अपील की और भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी।

थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश न फैलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या या सूचना के लिए तुरंत पुलिस प्रशासन से संपर्क करें। बैठक का मुख्य उद्देश्य देवबंद में शांति और सुरक्षा बनाए रखना था। पुलिस ने लोगों से सहयोग और शांति बनाए रखने में मदद की अपील की।

बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, तहसीलदार देवबंद, कार्यकारी अधिकारी नगरपालिका, स्वास्थ्य निरीक्षक, सभासद मनोज सिंघल, सय्यद हारिश, नदीम मुरसलीन गुर्जर, सभासद संगठन की अध्यक्ष बिलकीस बेगम के पति मुखिया रिजवान गौड़, हाजी शहजाद, शाहिद हसन, आकिल चौधरी, गुलफाम अंसारी, सलीम कुरैशी, रिजवान अंसारी, इंजीनियर अहकाम प्रधान, शमीम प्रधान, गुलबहार प्रधान, प्रमोद राणा, शहजाद प्रधान, मामूर हसन, आशु गौर, शेरा प्रधान, साइम सिद्दीकी, शौर्य अंबेडकर, छोटू रावण, नरेंद्र लांबा, नितिन गुप्ता, चौधरी ओमपाल सिंह, रविंद्र जुड्डा, सिकंदर अली, शराफत मलिक, जावेद खान, हाजी जिंदा हसन, कपिल राणा, नजम उस्मानी, विनय काका, सभी चौकी प्रभारी, पुलिस कर्मी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता सीओ अभितेश सिंह ने की और संचालन अंसार मसूदी ने किया।

Also Click : Sitapur : बीएसए व प्रधानाध्यापक के मध्य हुई मारपीट को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow