Political News: आग में झुलसने से 10 बच्चों की मौत पर बोले डिप्टी सीएम- हर हाल में दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश के झांसी में बने मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात को अचानक से आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वही आज मेडिकल चिल्ड्रन वार्ड....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी आग के मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उनको बक्सा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- मेडिकल कॉलेज में लगी थी भीषण आग
उत्तर प्रदेश के झांसी में बने मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात को अचानक से आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वही आज मेडिकल चिल्ड्रन वार्ड तक पहुंच गई। जिससे चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती 10 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पूरे मामले को गंभीरता के साथ देना शुरू किया। वहीं घटना के जानकारी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को हुई तो वह मेडिकल कॉलेज में पहुंच गए जहां पर मौके का मुआयना करते हुए परिवार के लोगों से मुलाकात की। वही परिवार के लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा।
- बच्चों की की जा रही पहचान
अस्पताल में आग लगने के मामले में पता चला है कि चिल्ड्रन बाद में कुल मिलाकर 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई, आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग तुरंत फैल गई थी। इस घटना में 10 बच्चों की जलकर मौत हो गई जबकि 35 बच्चों को बचा लिया गया। इस घटना के बाद 7 बच्चों की पहचान कर ली गई है जबकि तीन बच्चों की पहचान नहीं हो पा रही है।
Also Read- Crime News: टीएमसी पार्षद के ऊपर बदमाशों ने कर दी फायरिंग, निशाना चूकने से बची जान।
घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। परिवार के लोगों को हम आश्वासन देते हैं कि जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनको बक्सा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने शोक जताते हुए परिवार के लोगों को आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ में खड़े हैं।
What's Your Reaction?






