Gonda : जेल में बंद मनोज की रहस्यमयी मौत, परिवार ने हत्या का शक जताया
परिवार वालों को खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे और जेल प्रबंधन पर गंभीर इल्जाम लगाए। उन्होंने कहा कि मनोज पूरी तरह तंदुरुस्त था और उसकी मौत साजिश का नती
गोंडा जिले के जिला कारागार में एक कैदी की संदिग्ध हालातों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतक मनोज पिछले नौ महीने से हत्या के मामले में जेल में था। उसकी अचानक तबीयत खराब होने पर जेल स्टाफ ने उसे जिला अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार वालों को खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे और जेल प्रबंधन पर गंभीर इल्जाम लगाए। उन्होंने कहा कि मनोज पूरी तरह तंदुरुस्त था और उसकी मौत साजिश का नतीजा लगती है। परिवार ने निष्पक्ष तहकीकात की मांग की है।
मनोज पर दत्तनगर विसेन के रहने वाले इंद्रसेन की हत्या का केस था। इस साल मार्च में पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मनोज समेत अन्य आरोपियों को पकड़ा था। इस वारदात में इंद्रसेन का धड़ अलग और सिर खैरा गांव से बरामद हुआ था, जिससे इलाके में खलबली मच गई थी।
जेल प्रशासन ने शुरुआती जांच में मौत का कारण दिल का दौरा बताया है। लेकिन परिवार वाले इसे संदेहास्पद मान रहे हैं। अस्पताल और जेल के आसपास तनाव का माहौल बन गया। पुलिस और जिला प्रबंधन ने पूरी घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे सच्चाई सामने आएगी।
Also Click : Lucknow : एस आई आर डी मे विभिन्न विषयो पर विशेषज्ञो द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
What's Your Reaction?