Hardoi : विधायक रानू ने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की बूथवार समीक्षा की, कार्यकर्ताओं के साथ बनाई आगे की रणनीति
नगर मंडल के विरसिंगपुर व दुलारपुर बूथों के लिए आयोजित की गई। इस दौरान SIR विधानसभा मॉनिटरिंग टीम सदस्य कृष्ण पाल सिंह, रजनीश त्रिपाठी के साथ उदय
सवायजपुर (हरदोई)। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को सफल बनाने के लिए सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रानू ने लगातार दूसरे दिन भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बूथों की समीक्षा बैठकें कीं और आगामी कार्ययोजना तैयार की।
पहली बैठक नगर मंडल के विरसिंगपुर व दुलारपुर बूथों के लिए आयोजित की गई। इस दौरान SIR विधानसभा मॉनिटरिंग टीम सदस्य कृष्ण पाल सिंह, रजनीश त्रिपाठी के साथ उदय पाल सिंह, रामपाल सिंह, उपवन शुक्ला, नीरज सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
दूसरी बैठक मंडल श्रीमऊ के बखरिया, जलालपुर व हरिवंशपुर बूथों पर केंद्रित रही। इसमें ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह राजपूत, प्रधान संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, मंडल पदाधिकारी ऋषि राजपूत सहित क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक रानू ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची में गलत, डुप्लीकेट व मृत व्यक्तियों के नाम हटाने के साथ-साथ पात्र नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत टीम बनाकर हर घर तक पहुंचना है, ताकि एक भी पात्र व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। बैठकों में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया और सभी ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Also Click : Hardoi : अपराध रोकने के लिए गांव स्तर पर सुरक्षा समितियों का नया गठन, रात्री गश्त और जागरूकता पर जोर होगा
What's Your Reaction?