Hardoi : अतिकुपोषित बच्चों की भर्ती हेतु किया गया NRC का उद्घाटन

साथ ही 05 टी०बी० के मरीजों (अलतिफा पुत्री सगीर अहमद निवासी सण्डीला, आजम पुत्र मो० इस्लाम निवासी मुन्नूखेडा, पम्मी पत्नी विरेन्द्र निवासी कोडरा, सावित्री पत्नी नन्हा निवा

Jul 26, 2025 - 00:13
 0  32
Hardoi : अतिकुपोषित बच्चों की भर्ती हेतु किया गया NRC का उद्घाटन
अतिकुपोषित बच्चों की भर्ती हेतु किया गया NRC का उद्घाटन

Hardoi : सामु० स्वा० केन्द्र सण्डीला हरदोई पर कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की भर्ती हेतु NRC का उद्घाटन अल्का सिंह अर्कवंशी, विधायक सण्डीला एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जोकि 06 बेड का है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है तहसील सण्डीला के ब्लाक सण्डीला, कोथांवा, भरावन, बेहन्दर, कछौना के अधीक्षक एवं आर०बी०एस० के० टीम कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को NRC सण्डीला पर भर्ती कराया जाएगा।जिसके कम में ब्लाक सण्डीला से 03 बच्चे (दीपक पुत्र यशोदा निवासी भितौली एवं रियांशी पुत्री अरून निवासी मल्हेरा, शनि पुत्र हावी निवासी रमरपुरवा सण्डीला) तथा ब्लाक कोथांवा से 01 बच्चा (सूर्या पुत्र पणू निवासी अंटा संटा कोथांवा) एवं ब्लाक भरावन से 01 बच्चा (अयांश पुत्र मनराम निवासी भरावन) इस प्रकार कुल 05 बच्चों को 14 दिवसों हेतु भर्ती किया गया।जिनको प्रतिदिन उपचार एवं विशेष पोषण आहार उपलब्ध कराया जाएगा तथा बच्चों के साथ रूकने वाली माताओं को प्रतिदिन 100 रु० के हिसाब से 1400 रु० दिया जाएगा। एवं 03 बच्चों को विधायक द्वारा सैम मेडिसिन किट उपलब्ध करवाई गई।साथ ही 05 टी०बी० के मरीजों (अलतिफा पुत्री सगीर अहमद निवासी सण्डीला, आजम पुत्र मो० इस्लाम निवासी मुन्नूखेडा, पम्मी पत्नी विरेन्द्र निवासी कोडरा, सावित्री पत्नी नन्हा निवासी गंगाबक्शखेडा, ज्योति पुत्री बीरपाल निवासी सण्डीला) को विधायिक एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा पोषण पोटली किट उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर अधीक्षक सामु० स्वा० केन्द्र सण्डीला डा० मनोज कुमार सिंह, एवं अधीक्षक सामु० स्वा० केन्द्र भरावन डा० अरविन्द मिश्ना, एवं सामु० स्वा० केन्द्र सण्डीला का समस्त स्टाफ मौजूद रहा तथा यूनीसेफ की मण्डलीय कन्सल्टेन्ट डा० अनीता एवं शाहिद, आर०बी०एस० जिला प्रबन्धक आदि मौजूद रहे। NRC को संचालित करने हेतु 01 बाल रोग विशेषज्ञ डा० रवि प्रकाश शुक्ला, एवं 03 प्रशिक्षित स्टाफ नर्स की तैनाती की गई है।

Also Click : Lucknow : 28 जुलाई से अगले 20 दिनों तक चलेगा ट्रेजर हंट कार्यक्रम, केंद्रीय विद्यालय के छात्र करेंगे पार्कों का भ्रमण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow