Lucknow : कला-संवर्धन की दिशा में नई पहल, राज्य ललित कला अकादमी में किया जा रहा है एक आमंत्रित कला प्रदर्शनी का आयोजन
राज्य ललित कला अकादमी के निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि माननीय मंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में कला और कलाकारों के लिए निरंतर अनुकूल वातावरण
लखनऊ : संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह के नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन में प्रदेश में ललित कलाओं के संरक्षण, संवर्धन और प्रसार की दिशा में निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) द्वारा एक आमंत्रित कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ दिनांक 15 दिसम्बर, 2025 (सोमवार) को अपराह्न 3.00 बजे अकादमी के लाल बारादरी भवन, लखनऊ में होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वांत रंजन जी, अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं राष्ट्रीय पालक अधिकारी, संस्कार भारती, की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। प्रदर्शनी में आमंत्रित कलाकार के रूप में हरि दर्शन सांख्य (वाराणसी) अपनी चयनित कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शित कलाकृतियाँ “हिमालय रू आध्यात्मिकता का पावन मौन” विषय पर आधारित होंगी, जिनमें हिमालय की दिव्यता, साधना, नीरवता और आध्यात्मिक चेतना को सशक्त कलात्मक अभिव्यक्ति प्रदान की गई है।
मंत्री जयवीर सिंह की यह स्पष्ट दृष्टि रही है कि प्रदेश की समृद्ध कला परंपरा को समकालीन संवेदनाओं से जोड़ते हुए कलाकारों को सशक्त और सम्मानजनक मंच उपलब्ध कराया जाए। उनके मार्गदर्शन में राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित इस प्रकार की आमंत्रित कला प्रदर्शनियाँ कलाकारों को पहचान प्रदान करने के साथ-साथ कला-संवाद को भी प्रोत्साहित कर रही हैं।
राज्य ललित कला अकादमी के निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि मंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में कला और कलाकारों के लिए निरंतर अनुकूल वातावरण सृजित किया जा रहा है और यह प्रदर्शनी उसी का एक सशक्त उदाहरण है।इस प्रकार के आयोजन कला और समाज के बीच सार्थक संवाद स्थापित करते हैं तथा युवा कलाकारों को सृजन और नवाचार के लिए प्रेरित करते हैं। यह प्रदर्शनी 15 से 17 दिसम्बर, 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक कला-प्रेमियों एवं आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। राज्य ललित कला अकादमी द्वारा कला-प्रेमियों, कलाकारों, शोधार्थियों एवं आम नागरिकों से इस प्रदर्शनी में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।
Also Click : Hardoi : राइफल साफ करते समय सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को लगी गोली, हालत गंभीर
What's Your Reaction?









