Barabanki News: उद्यमी और व्यापारी बंधुओं की समस्याओं का हो त्वरित समाधान - सतीश चन्द्र शर्मा 

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोक सभागार में राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी....

Apr 25, 2025 - 12:31
 0  64
Barabanki News: उद्यमी और व्यापारी बंधुओं की समस्याओं का हो त्वरित समाधान - सतीश चन्द्र शर्मा 

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोक सभागार में गुरुवार को राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के साथ उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला व्यापार बंधु समिति की समीक्षा बैठक में व्यापारी नेताओं ने विभिन्न समस्याओं और सुझावों को रखा। जिसमें जनपद में कई स्थानों पर सड़क पर ही विद्युत पोल लगे उनकी सिप्टिंग कराने का अनुरोध किया गया। मछली मंडी और सट्टी बाजार को अन्यत्र विस्थापित करने पर चर्चा की गई। साथ ही छाया चौराहे पर लगने वाले लेबर अड्डे के स्थान को परिवर्तित करने पर विचार किया गया।

छाया और धनोखर सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त करने का अनुरोध किया, जिससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। अनियंत्रित ई-रिक्शा संचालन से जाम व दुर्घटनाएं बढ़ रही है इसके नियंत्रण के लिये राज्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। शहर में बने शौचालयों की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। 

  • उद्यमियों व श्रमिकों की समस्याओं के निदान के निर्देश

राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं जिला श्रम बन्धु समिति की बैठक में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों और श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के सुझाव दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों के आवेदन पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Also Read- UP News: भारत छोड़ो आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा ने निभायी सक्रिया भूमिका - सीएम योगी

बैठक में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में फायर स्टेशन व अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति, यूपीएसआईडीसी कुर्सी रोड में अवस्थापना सुविधाओं संबंधी प्रकरण पर गहन समीक्षा की। औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में बैंक स्थापित कराए जाने संबंधी सुविधा केंद्र में विद्युत संबंधी कार्य तथा सौंदर्यीकरण, नाली निर्माण एवं अवशेष सड़कों का निर्माण सीसीटीवी कैमरे एवं मुख्य प्रवेश द्वार प्रशासनिक भवन में विद्युत कार्य संबंधी प्रकरण पर चर्चा की गई, इंडस्ट्रियल एरिया माती में सड़क एवं जल निकासी हेतु नाला निर्माण पर चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। 

बैठक में उपायुक्त उद्योग आशुतोष श्रीवास्तव, उपायुक्त वाणिज्य कर विकास कुमार सेठ, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन राजेश कुमार तिवारी, उद्यमी प्रमित जैन सहित उद्यमीगण और व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।