Hardoi News: निर्धारित लक्ष्य के साथ मेहनत करने वाले बच्चों को मिलती है सफलता- डॉ शेखर
नालंदा शिक्षण संस्थान की उधरनपुर शाखा में इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र/छात्राओं...
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। नालंदा शिक्षण संस्थान की उधरनपुर शाखा में इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में इंटरमीडिएट स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र रिषभ वर्मा 93.2%,मयंक प्रताप सिंह 92.8%,यशी सिंह 91%,श्रेया पाण्डेय 88.4%,अंजलि यादव 88.4% व आदर्श सिंह 86.%तथा हाईस्कूल में सत्यम वर्मा 94%,अभिक्षा श्रीवास्तव 93.4%,श्रेया 90.4%, तन्वी श्रीवास्तव 87.8%,तान्या श्रीवास्तव 87.6% व लक्ष्य पाण्डेय 87.6% को विद्यालय प्रबंधक डॉ सोम शेखर दीक्षित ने उपहार देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ सोम शेखर दीक्षित ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत करने वाले बच्चों को सफलता अवश्य मिलती है उन्होंने सफल बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए लगातार मेहनत के साथ लगनशील रहने की बात कही और कम अंक पाने वाले बच्चों को निराश न होकर उनको भी और मेहनत लगन और अपने लक्ष्य को निर्धारित करके कड़ी मेहनत करने का मूल मंत्र दिया।डॉ शेखर ने छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों हार्दिक शुभकामनाये देते हुये कहा कि सभी छात्र /छात्राएं आज यह संकल्प ले कि वे अपनी मेहनत से सफलता के उस उच्चतम शिखर पर पहुँचेगें जहाँ वे दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत एवं आदर्श बन सके तथा जिस तरह आज आपको सम्मानित किया जा रहा है।
उसी तरह आप भी उच्च पदों पर पहुँच कर भावी बच्चों को अपने हाथो से सम्मानित करेंगे तथा अपने माता–पिता,परिवार एवं समाज,विद्यालय एवं गुरुजनों का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर प्रखर दीक्षित एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य करुणा शंकर शुक्ला एवं शाहाबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष गोविन्द राम दीक्षित उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









