Hardoi News: शौर्य दिवस समारोह में 42 शहीद जवानों के परिवारों को किया जाएगा सम्मानित।
भव्य रेजांगला शौर्य दिवस समारोह 18 नवंबर 2024 शाहिद उद्यान हरदोई में मनाया जाएगा ....
रिपोर्ट- संजय मिश्रा
हरदोई। भारतीय सैन्य शक्ति अपने शौर्य एवं बलिदान से राष्ट्र की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है हरदोई शहर में शहीद उद्यान में जो आयोजन भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन हरदोई की तरफ से किया जा रहा है वह आज तक हरदोई में नहीं हुआ नेताओं और राजनीति की बातें अभी तक आप हमेशा सुनते आए हैं कर्नल ओ पी मिश्रा ने बताया भारत और चीन का युद्ध हुआ था उस समय भारत के 124 जवानों ने चीन के 1400 जवानों को मार गिराया था इस युद्ध में 124 में 114 जवान शहीद हो गए थे बटालियन को लीड कर रहे मेजर शैतान सिंह भी शहीद हो गए थे।
लेकिन जब बात आती है देश की देश के नाम बलिदान होने वाले बलदानियों की तो एक अंदर से उत्साह उत्पन्न हो जाता है क्योंकि भारत माता की लाज बचाने के लिए लाखों सैनिकों ने क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाई और बलिदान हुए जिनको याद करके हम लोग उनके मार्ग पर चलने के लिए अपने आप को मजबूत करते हैं। पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार अग्निहोत्री ने बताया भारत चीन युद्ध 1962 रेजांगला शौर्य दिवस के 62वे वर्ष पर सेना के उन शुर वीरों को सम्मान सहित याद किया जाएगा।
जिन्होंने राष्ट्र रक्षा के लिए अपना शौर्य प्रदर्शन करते हुए बलिदान हो गए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की गरिमामयी उपस्थित में रेजांगला शौर्य दिवस के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के कारगिल युद्ध नायक दीपचंद जी रहेंगे इनके साथ ही विशिष्ट अतिथि पेशवा बाजीराव के वंशज शादाब अली बहादुर पेशवा और शहीद चंद्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद उपस्थित रहेंगे।
Also read- Hardoi News: उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजे गए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह
समारोह में पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के साथ वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन द्वारा जनपद के 42 शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा तथा उपस्थित मुख्य व विशिष्ट अतिथियों व कवियों के साथ-साथ कार्यक्रम में आए हुए समस्त पूर्व सैनिकों को पटका पहनकर व तिलक लगाकर सम्मानित करेंगी संस्था की पहल पर तिरंगे गुब्बारे भी मुख्य अतिथि के हाथों से आसमान में छोड़े जाएंगे जन सामान्य में देशभक्ति के रंग बिखरने के लिए संस्था संयुक्त रूप से 17 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे जिला सैनिक कल्याण ऑफिस से शहर के मुख्य मार्ग से तिरंगा रैली भी निकलेगी। इस मौके पर पुष्पेंद्र बहादुर सिंह सहसंयोजक सैनिक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी राजीव कुमार सिंह सभासद एवं भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









