Hardoi SP in Action: व्हाई फियर, व्हेन सिंघम इज हियर...

थाना कासिमपुर क्षेत्र में चौकी गौसगंज से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आरक्षी अजय पटेल द्वारा ...

Nov 11, 2024 - 00:01
Nov 11, 2024 - 00:05
 0  448
Hardoi SP in Action: व्हाई फियर, व्हेन सिंघम इज हियर...
एसपी नीरज कुमार जादौन

पुलिस की लापरवाही का एसपी का फिर चला चाबुक, एक आरक्षी निलंबित

Hardoi News INA.

विजय लक्ष्मी सिंह...

व्हाई फियर, व्हेन सिंघम इज हियर, यह लाइन जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। वर्तमान में जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन अपनी बेहतर कार्यशैली व कानून व्यवस्था को प्रगाढ़ बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं। उनके जिले में अपराधियों पर होने वाले एक्शन तो सुर्खियों में रहते ही हैं। वे किसी भी तरह की अराजकता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करते। कोई पर्व हो या रोजाना के आम दिन, उनके दिन रात ऑन ड्यूटी रहने के परिणामस्वरूप ही जिले में शांति का वातावरण बना रहता है। दिन में फरियादियों की समस्याएं सुनने के साथ पूरे जिले पर उनकी नजर रहती है तो वहीं रात में भी वे अचानक जिले के किसी भी कोने में कानून व्यवस्था की जांच पड़ताल करने निकल जाते हैं। लापरवाही मिलने पर वे पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेने में भी पीछे नहीं हटते। यही कारण है कि उनके इस तरह बेहतर कार्य करने की अद्वितीय नीति से जिले का माहौल भयमुक्त है।

Also Read: Hardoi News: एसपी ने 2 कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया, 4 पुलिसकर्मियों के तबादले

जिसके लिए एसपी नीरज कुमार जादौन दिन-रात ऑन ड्यूटी ही रहते हैं। एक तरफ जहां उनसे अपराधी कोई भी अपराध करने की हिमाकत नहीं करते तो वहीं दूसरी तरह पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से करते हैं। इसी बीच थाना कासिमपुर क्षेत्र में चौकी गौसगंज से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आरक्षी अजय पटेल द्वारा एक व्यक्ति से किसी मामले को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी और उससे मारपीट भी की गई थी। संज्ञान में आने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने बिना देरी किये सीओ संडीला को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने मामले में दोषी पाए गए आरक्षी अजय पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

उन्होंने सीओ संडीला को यह निर्देश भी दिया कि उक्त मामले को लेकर नियमानुसार अभियोग भी पंजीकृत कराया जाए। एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा लापरवाही या नियमविरुद्ध गतिविधि करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लिए जा रहे एक्शन से पूरे महकमे में खलबली मची हुई है। उनके कार्यकाल में कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने से बचता नजर आ रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी एसपी नीरज कुमार जादौन ऐसे ही मामलों में पुलिसकर्मियों पर एक्शन करते नजर आए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow