Sitapur : केशरीगंज हरगांव के नवीनगर में 14 बीघा कीमती जमीन पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, बुलडोजर से रोकी कार्रवाई

टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लाटों की नींव भी तोड़ दी। लगभग 14 बीघा जमीन, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है, गाटा संख्या 1980/2, 1980/5 और 19

Dec 5, 2025 - 21:00
 0  27
Sitapur : केशरीगंज हरगांव के नवीनगर में 14 बीघा कीमती जमीन पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, बुलडोजर से रोकी कार्रवाई
Sitapur : केशरीगंज हरगांव के नवीनगर में 14 बीघा कीमती जमीन पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, बुलडोजर से रोकी कार्रवाई

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर।

सीतापुर जिले के लहरपुर तहसील क्षेत्र के केशरीगंज हरगांव मार्ग पर ग्राम नवीनगर के पास बेशकीमती जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग को राजस्व टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक अमर सिंह और लेखपाल राहुल यादव की टीम ने शुक्रवार शाम को छापा मारा। अशफाक गौरी और मुशीर गौरी द्वारा बिना नक्शा स्वीकृति और धारा 80 के आदेश के प्लाट काटे जा रहे थे।

टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लाटों की नींव भी तोड़ दी। लगभग 14 बीघा जमीन, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है, गाटा संख्या 1980/2, 1980/5 और 1981 पर यह अवैध काम हो रहा था। राजस्व निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि निर्माण शुरू होने से पहले ही कार्रवाई की गई ताकि आगे की गड़बड़ी रोकी जा सके। लेखपाल राहुल यादव ने कहा कि जमीन को मूल स्थिति में लौटाने के लिए सभी अवैध संरचनाएं हटा दी गईं।

स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना है कि ऐसी अवैध प्लाटिंग से इलाके में अव्यवस्था फैल रही थी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति के प्लाटिंग करने वालों पर आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। जांच जारी है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

Also Click : Prayagraj : शिल्प मेले में लोक संगीत और नृत्यों की रंगारंग शाम, दर्शक झूम उठे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow