Sitapur : महमूदाबाद के पास सड़क गड्ढे में बाइक गिरने से राम सिंह की मौके पर मौत, इलाके में सन्नाटा
मृतक की पहचान मोहम्मदपुर कलां गांव के रहने वाले राम सिंह (48 वर्ष), हुकुमचंद के बेटे के रूप में हुई है। वे गुरुवार रात रिश्तेदारी से लौटते हुए घर जा रहे थे। धीरपुर पुल
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर।
सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बेहमा गौशाला के पास नहर पुल के निकट मुख्य सड़क पर बने गहरे गड्ढे ने युवक की जान ले ली। यह जगह महमूदाबाद थाना और रामपुरकला थाना के बीच है।
मृतक की पहचान मोहम्मदपुर कलां गांव के रहने वाले राम सिंह (48 वर्ष), हुकुमचंद के बेटे के रूप में हुई है। वे गुरुवार रात रिश्तेदारी से लौटते हुए घर जा रहे थे। धीरपुर पुल के पास सड़क किनारे का गहरा गड्ढा देखते ही उनकी बाइक असंतुलित हो गई। हादसा इतना भयानक था कि राम सिंह को मौके पर ही जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और राहगीरों ने ऊंचगांव चौकी प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को फोन किया। पुलिस तुरंत पहुंची और जगह का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क पर कई दिनों से गड्ढे पड़े हैं, लेकिन मरम्मत न होने से हादसों का डर बना रहता है। प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग उठ रही है।
Also Click : Prayagraj : शिल्प मेले में लोक संगीत और नृत्यों की रंगारंग शाम, दर्शक झूम उठे
What's Your Reaction?









