Barabanki : बाराबंकी में प्रेम प्रसंग के शक में विवाहिता की कुल्हाड़ी से हत्या, प्रेमी के परिवार पर आरोप

संदीप के अनुसार, ममता देर रात उसके घर पहुंची थी। परिवार वालों ने आने पर आपत्ति जताई, लेकिन संदीप ने उन्हें शांत कराया और सब सो गए। सुबह जब संदीप बाहर गया

Dec 16, 2025 - 22:50
 0  15
Barabanki : बाराबंकी में प्रेम प्रसंग के शक में विवाहिता की कुल्हाड़ी से हत्या, प्रेमी के परिवार पर आरोप
Barabanki : बाराबंकी में प्रेम प्रसंग के शक में विवाहिता की कुल्हाड़ी से हत्या, प्रेमी के परिवार पर आरोप

बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के सहाबपुर गांव में एक विवाहिता की कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव बंद कमरे में खून से लथपथ मिला। हत्या के बाद आरोपी परिवार के सदस्य फरार हो गए। मृतका की पहचान ममता (31) के रूप में हुई है, जो गोरखपुर की रहने वाली थी। उसका विवाह हो चुका था। ममता का संदीप यादव से करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध था। दोनों की मुलाकात वैवाहिक वेबसाइट से हुई थी। संदीप भी विवाहित है और रिलायंस कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करता है।

संदीप के अनुसार, ममता देर रात उसके घर पहुंची थी। परिवार वालों ने आने पर आपत्ति जताई, लेकिन संदीप ने उन्हें शांत कराया और सब सो गए। सुबह जब संदीप बाहर गया और लौटा तो कमरे में ताला लगा मिला। ताला तोड़कर देखा तो ममता का शव पड़ा था और पास में खून से सनी कुल्हाड़ी मिली। संदीप ने अपने माता-पिता और चार बहनों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद वे सभी फरार हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।

मामले में प्रेम संबंध और परिवार की नाराजगी समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतका के गोरखपुर वाले परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या की सही वजह सामने आएगी।

Also Click : Special : भाजपा का नवीन अध्याय: Gen Z के नाम एक राजनीतिक संदेश- प्रीतेश दीक्षित, भाजपा नेता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow