Lakhimpur- Kheri : लखीमपुर खीरी में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 235 लीटर शराब बरामद
इन छापों में लाहबड़ी नाला, अभयपुर, पुरैना, खैरानी, विष्णुपुर और दुबहा गांवों से कुल 235 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। साथ ही मौके से करीब 2900 किलोग्राम लहन
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तराई क्षेत्र के कई गांवों में आबकारी विभाग ने छापेमारी की। जिला आबकारी अधिकारी और सहायक आबकारी आयुक्त हरिओम सिंह के नेतृत्व में टीम ने धौरहरा, पढुआ, निघासन, मझगाईं और भीरा थाना क्षेत्र के गांवों में दबिश दी।
इन छापों में लाहबड़ी नाला, अभयपुर, पुरैना, खैरानी, विष्णुपुर और दुबहा गांवों से कुल 235 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। साथ ही मौके से करीब 2900 किलोग्राम लहन नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने और रखने के आरोप में आबकारी अधिनियम के तहत 10 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। विभाग का यह अभियान जिले में अवैध मदिरा के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में लगातार जारी है।
Also Click : Hardoi : मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 50 बेड ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?