हरदोई में सम्पूर्ण समाधान दिवस- सरकारी और गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने के निर्देश
राशन वितरण की शिकायतों पर जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। अनियमितता करने वालों का कोटा रद्द करें। पेंशन प्रकरणों में बंद
हरदोई जिले के सवायजपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा ने की। उन्होंने सरकारी और गरीबों तथा असहाय लोगों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी जताई। राजस्व विभाग के कानूनगो और लेखपालों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सभी भूमि को कब्जामुक्त कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर वर्ग को न्याय मिले। गरीब और असहाय लोगों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनें। इनका सुलह-समझौते के आधार पर गांव स्तर पर ही समाधान करें।
राशन वितरण की शिकायतों पर जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। अनियमितता करने वालों का कोटा रद्द करें। पेंशन प्रकरणों में बंद पेंशनों का सत्यापन कर पात्र लोगों की पेंशन फिर से शुरू करें। विद्युत विभाग की शिकायतों पर अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द समाधान करने को कहा। लोकल खराबी और ट्रांसफार्मर समय पर ठीक करें। शहर और गांवों में बिजली रोस्टर के अनुसार दें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थानाध्यक्षों को राजस्व टीम को भूमि कब्जामुक्त करने में सहयोग करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगों, अपराधियों, उपद्रवियों और भूमाफियाओं की गतिविधियों पर नजर रखें। शांति बनाए रखने के लिए रात की गश्त बढ़ाएं।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, ईओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष और शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।
Also Click : Deoband : उत्तराखंड के दो शराब तस्कर दबोचे, देसी और अंग्रेजी शराब बरामद
What's Your Reaction?









